गुरूकुल कांगड़ी विवि के छात्र बिपिन मिश्रा का ताइवान के टीआईजीपी इंटरनेशनल इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए हुआ चयन

फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के प्रतिभाशाली छात्र प्रथम बिपिन मिश्रा का मेहनत और उत्कृष्ट अकादमिक प्रदर्शन के दम पर ताइवान के विश्वविख्यात अकादेमिया सिनिका द्वारा प्रदान किए जाने वाले टीआईजीपी इंटरनेशनल इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए चयन प्राप्त हुआ है। यह प्रतिष्ठित इंटर्नशिप प्रोग्राम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उभरते हुए शोधकर्ताओं और वैज्ञानिकों को अत्याधुनिक रिसर्च सुविधाओं के साथ कार्य करने का अवसर प्रदान करता है।

बिपिन मिश्रा को इस प्रतिष्ठित इंटर्नशिप के अंतर्गत 1 जून 2025 से 31 जुलाई 2025 तक ताइवान में शोध कार्य करने का अवसर मिलेगा। इस दौरान उन्हें 30,000 ताइवानी डॉलर मासिक वजीफा, यात्रा बीमा और आवासीय सुविधाओं का लाभ मिलेगा। साथ ही, अंतरराष्ट्रीय यात्रा खर्च के तहत आंशिक एयरफेयर रिइम्बर्समेंट भी प्रदान किया जाएगा। उन्हें ताइवान में विश्वस्तरीय शोधकर्ताओं के मार्गदर्शन में काम करने का सुनहरा अवसर मिलेगा। जिससे उनके शोध कौशल और तकनीकी ज्ञान में वृद्धि होगी। फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के डीन प्रोफेसर विपुल शर्मा ने बिपिन मिश्रा को इस शानदार उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

उन्होंने कहा कि बिपिन मिश्रा का चयन न केवल उनके लिए बल्कि पूरे संस्थान के लिए गर्व की बात है। उन्होंने आगे कहा कि इस प्रकार की उपलब्धियां अन्य छात्रों को भी अंतरराष्ट्रीय शोध कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रेरित करेंगी और संस्थान के वैश्विक स्तर पर पहचान बनाने में योगदान देंगी। बिपिन मिश्रा की इस सफलता ने विश्वविद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है और यह उपलब्धि उनके कठोर परिश्रम, समर्पण और उत्कृष्ट अकादमिक प्रदर्शन का प्रमाण है। इस इंटर्नशिप कार्यक्रम से उन्हें अनुसंधान क्षेत्र में नई ऊंचाइयों तक पहुंचने का अवसर मिलेगा और उनके कैरियर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजबूती मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *