बुधवार की सुबह परिजनों की डांट से नाराज होकर दो सगे नाबालिक भाई-बहनों ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। घटना ज्वालापुर के दुर्गा चौक के पास रेलवे ट्रैक पर हुई।
ज्वालापुर रेल चौकी के दुर्गा चौक के समीप रेलवे ट्रैक एक युवक, युवती ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। घटना बीती देर रात करीब की है। मृतकों की पहचान समीर पुत्र फारुक उम्र 16 वर्ष व अलीसवा पुत्री फारुक उम्र 14 वर्ष निवासी बाबर कॉलोनी पाँवधोई, ज्वालापुर के रूप में हुई।
दोनों परिजनों ने किसी बात पर डांट दिया, जिससे दोनों नाराज होकर रेल पटरी पर आए और ट्रेन का इंतजार करने लगे। जैसे ही ट्रेन आईं दोनों ने कूदकर अपनी जान दे दी। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।