सीडीओ ललित नारायण मिश्र बोले धैर्य और संयम से लक्ष्य की ओर बढ़ें छात्र

हरिद्वार।
हमारे छात्रों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, आवश्यकता है तो केवल धैर्य, संयम और निरंतर लक्ष्य की ओर बढ़ने की। यह उद्गार मुख्य विकास अधिकारी ललित नारायण मिश्र ने गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय में आयोजित रोजगार मेला 2025 में प्रतिभागी छात्रों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।
मुख्य विकास अधिकारी ललित नारायण मिश्र ने कहा कि इस प्रकार के रोजगार मेलों का समय-समय पर आयोजन अत्यंत आवश्यक है, जिससे औद्योगिक कंपनियों और विद्यार्थियों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित हो सके। ऐसे मंच छात्रों को रोजगार के अवसरों से जोड़ने के साथ-साथ उद्योगों को भी योग्य मानव संसाधन उपलब्ध कराने में सहायक होते हैं। उन्होंने आयोजन के लिए गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय एवं सहयोगी संस्थाओं एन.आई.ई.एल.आई.टी. तथा क्यू.सी.एफ.आई. का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ये संस्थान शिक्षा और उद्योग के बीच सेतु का कार्य कर रहे हैं, जो सराहनीय है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. अनुराग, निदेशक एन.आई.ई.एल.आई.टी. (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी) ने कहा कि उनका संस्थान शैक्षणिक, तकनीकी और औद्योगिक संस्थानों के बीच समन्वय स्थापित कर युवाओं को बेहतर अवसर प्रदान करने की दिशा में निरंतर कार्य कर रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि इस रोजगार मेले के माध्यम से छात्रों को विभिन्न कंपनियों से जुड़ने और अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलेगा, जिससे उन्हें निश्चित रूप से लाभ होगा।
क्यू.सी.एफ.आई. (क्वालिटी सर्किल फोरम ऑफ इंडिया), हरिद्वार चैप्टर के बी. कुमार ने कहा कि उनका संगठन कंपनियों और छात्रों को एक साझा मंच प्रदान करने का कार्य कर रहा है। रोजगार मेले में लगी विभिन्न कंपनियों और औद्योगिक संस्थानों के स्टॉल छात्रों को प्रोडक्शन प्रक्रियाओं को नजदीक से देखने और समझने का व्यावहारिक अवसर प्रदान कर रहे हैं।
प्रौद्योगिकी संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो. मयंक अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय का परिचय दिया तथा आयोजन में भाग लेने वाली सभी औद्योगिक एवं प्लेसमेंट कंपनियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने जानकारी दी कि इस रोजगार मेले में 1200 से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया है तथा देश की कई प्रतिष्ठित कंपनियों ने इसमें सहभागिता की है।
कार्यक्रम के समापन पर विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट अधिकारी डॉ. सुयश भारद्वाज ने सभी अतिथियों, कंपनियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रो. विपुल शर्मा, धर्मेंद्र बालियान सहित विश्वविद्यालय के अनेक शिक्षक, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *