चाचा की हत्या कर भतीजे ने रचा था आत्महत्या का ड्रामा, पथरी पुलिस ने 48 घंटे में सुलझाया केस

हरिद्वार। SSP हरिद्वार के निर्देशन में हरिद्वार पुलिस ने एक बार फिर अपने प्रोफेशनलिज़्म का परिचय देते हुए एक आत्महत्या जैसे दिखने वाले मामले को हत्या के रूप में बेनकाब कर दिया। थाना पथरी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धारीवाला में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत का खुलासा पुलिस ने महज 48 घंटे में कर दिया।

घटना का खुलासा

दिनांक 02.12.2025 को 112 पर सूचना मिली कि ग्राम धारीवाला में एक व्यक्ति की संदिग्ध मौत हो गई है। सूचना पर थाना पथरी पुलिस मौके पर पहुंची तो मृतक सुरेश पुत्र सुखबीर (उम्र 42 वर्ष) का शव कमरे के फर्श पर पड़ा मिला। परिवार इसे फांसी लगाकर आत्महत्या बता रहा था, लेकिन मृतक के गले पर स्पष्ट strangulation के निशान दिखे, जिस पर पुलिस को शक हुआ और फॉरेंसिक टीम को बुलाकर शव का पोस्टमार्टम कराया गया।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोला राज

03.12.2025 को प्राप्त पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि सुरेश की मौत आत्महत्या नहीं, बल्कि strangulation यानी गला दबाने से हुई हत्या है।
परिवार द्वारा कोई तहरीर न दिए जाने पर चौकी प्रभारी फेरूपुर की रिपोर्ट के आधार पर मु0अ0सं0 635/2025 धारा 103(1)/238 BNS बनाम अज्ञात दर्ज किया गया।

पुलिस की गहन जांच – वैज्ञानिक व मैन्युअल पुलिसिंग का प्रयोग

पुलिस टीम ने वैज्ञानिक साक्ष्य, घटनास्थल निरीक्षण और परिजनों से पूछताछ के आधार पर जांच आगे बढ़ाई। पुलिस का शक उस व्यक्ति पर गया जो सबसे अधिक रो–रोकर “फांसी” की कहानी दोहरा रहा था— भतीजा सुनील

पहले सुनील ही सबसे पहले मृतक के पास पहुंचा था और परिवार को बताया था कि “चाचा ने फांसी लगा ली है, मैं उतारकर खाट पर लिटा आया।”

कड़ी पूछताछ में सुनील टूट गया और अपनी चाचा की हत्या की बात कबूल ली।

क्यों की हत्या?

पूछताछ में सामने आया कि मृतक सुरेश शराब के नशे में आए दिन सुनील को गाली देता था, उसे अपमानित करता था और अपनी जमीन बेचने की बात करता था। इससे सुनील के मन में गुस्सा भरता गया और उसने हत्या की योजना बना ली।

कैसे रचा आत्महत्या जैसा ड्रामा?

  • 01 दिसंबर की रात करीब 09:00 बजे सुरेश नशे में अपने घेर में लेटा था।
  • इसी दौरान सुनील ने चुन्नी से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी
  • बाद में शरीर को टीनशेड के एंगल से लटकाने की कोशिश की, पर शव भारी होने के कारण नीचे गिर गया।
  • अगली सुबह सुनील ने परिवार को आत्महत्या की झूठी कहानी सुनाई।

48 घंटे में केस का खुलासा

थाना पथरी पुलिस टीम ने

  • घटनास्थल निरीक्षण
  • वैज्ञानिक साक्ष्य
  • पोस्टमार्टम रिपोर्ट
  • क्रमबद्ध पूछताछ
    के आधार पर 48 घंटे के भीतर हत्या का खुलासा कर आरोपी सुनील को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपी

सुनील पुत्र मेघपाल
निवासी: ग्राम धारीवाला, थाना पथरी, हरिद्वार
उम्र: 24 वर्ष

बरामदगी

– आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चुन्नी बरामद।

पुलिस टीम

  1. थानाध्यक्ष पथरी – मनोज नौटियाल
  2. व0उ0नि0 – यशवीर सिंह नेगी
  3. उ0नि0 – विपिन कुमार
  4. उ0नि0 – महेंद्र पुंडीर
  5. अ0उ0नि0 – मुकेश राणा
  6. का0 – मुकेश चौहान
  7. का0 – जयपाल चौहान
  8. का0 – अनिल सिंह
  9. का0 – कान्तिराम

हरिद्वार पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने इस संवेदनशील मामले का खुलासा कर न्याय प्रक्रिया को गति प्रदान की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *