चंडी देवी मंदिर रोपवे के लिए टेंडर जारी

हरिद्वार। हरकी पैडी के निकट से चंडी देवी मंदिर तक प्रस्तावित रोपवे का टेंडर जारी कर दिया गया है। उत्तराखण्ड रेल मेट्रो कोरपोरेशन की तरफ से टेंडर जारी किया गया है। इसकी कुल लागत 161 करोड रूपये है। टेंडर के अनुसार रोपवे का काम 9 माह की समय सीमा में पूरा करना होगा।


पीपीपी मोड में बनने वाले हरकी पैडी चंडी देवी रोपवे की शुरुआत दीन दयाल उपाध्याय पार्किंग से होगी। यहां सुलभ शौचालय के निकट जमीन पर इसका लोअर टर्मिनल बनेगा। इस रोपवे में चंडी देवी मंदिर तक कुल 13 टॉवर बनेंगे। इसमें से गंगा नदी में चार टॉवर और बाकी टॉवर चंडी देवी पर्वत पर बनाए जायेंगे। नमामि गंगे घाट के उपर से होते हुए रोपवे सीधे चंडी देवी मंदिर पहुंचेगा। हरकी पैडी चंडी देवी रोपवे की कुल लंबाई लगभग 2.5 किमी होगी। उत्तराखण्ड रेल मेट्रो कोरपोरेशन की माने तो हरकी पैडी चंडी देवी रोपवे का टेंडर 27 अप्रैल को जारी कर दिया गया है। इसे सरकारी वेबसाइट पर भी देखा जा सकता है।

अनुबंध के अनुसार 9माह के अंदर काम पूरा करना होगा। हरकी पैडी चंडी देवी रोपवे का निर्माण अत्याधुनिक तकनीक से किया जाएगा। इसमें सुरक्षा के सभी मानकों को पूरा करना अनिवार्य होगा।
बताते चलें कि चंडी देवी मन्दिर पहुंचने के लिए पुराना रोपवे श्यामपुर रोड पर स्थित है। जहां आवागमन के लिए यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पडता है। हरकी पैडी और हाईवे से आसान पहुंच होने के बाद नए रोपवे से जाने वाले तीर्थ यात्रियों को सुविधा होगी। इससे पर्यटन को बढावा मिलने के साथ ही कारोबारियों को भी इसका लाभ मिल सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *