चैकिंग के दौरान इण्डिका CS कार में सवार 03 संदिग्ध को क्रिस्टल वर्ल्ड के पास से करीब 300 किग्रा0 गोमांस के साथ धर दबोचा

*थाना बहादराबाद* प्रातः कालीन चैकिंग के दौरान इण्डिका CS कार में सवार 03 संदिग्ध को क्रिस्टल वर्ल्ड के पास से करीब 300 किग्रा0 गोमांस के साथ धर दबोचा पहुंचा lSSP प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा दिए गए निर्देशो पर काम करते हुए थाना बहादराबाद पुलिस ने दिनांक-16.10.2025 को थाना क्षेत्रान्तर्गत सघन चैकिंग करते हुए रुड़की से हरिद्वार की ओर आती हुई एक संदिग्ध इण्डिका कार को रूकने का इशारा किया लेकिन चालक ने वाहन को तेजी से हरिद्वार की ओर भगाने का प्रयास किया। थाना मोबाइल व हाइवे पेट्रोल कार की मदद से उक्त कार को क्रिस्टल वर्ल्ड के पास घेरकर रोका गया व भागने का प्रयास कर रहे कार सवारों दो संदिग्ध को घेर घोटकर कर मौके पर ही पकड लिया। तलाश लेने पर कार के अंदर से 08 कट्टो के अंदर से संदिग्ध गोमांस बरामद हुआ। पूछताछ में संदिग्ध ने बताया कि यह मांस ग्राम भांरापुर व जमालपुर में सप्लाई किया जाना था। वांछित आरोपित नदीम को शांतरसा क्षेत्र से हिरासत में लिया गया है। पशु चिकित्सक को मौके पर बुलाकर बरामदा गोमांस के नमूना लिया गया व बरामदा संदिग्ध गोमांस को अम्लीय छिड़काव कर नष्ट किया गया है। तीनों आरोपियों को नियमानुसार मा० न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। एक फरार की तलाश की जा रही है। *पकड़े गए आरोपित-*01. गुल मोहम्मद पुत्र मोहम्मद अली निवासी मीना बाजार बुलंदपुर थाना देवबंद जनपद सहारनपुर 02. शोभन पुत्र रईस निवासी फौलाद पूरा सियापला रोड थाना देवबंद जनपद सहारनपुर उ०प्र०03. नदीम पुत्र सलीम निवासी ग्राम भांरापुर थाना बहादराबादबरामदा माल01. कार indigo CS रंग सिल्वर 02. संदिग्ध मांस करीब 300 KG*पुलिस टीम-*01. थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा02. उ०नि० उमेश कुमार (चौकी प्रभारी शांतरशाह) 03. उ०नि० अमित नौटियाल (चौकी प्रभारी कस्बा) 04. कानि० चंदन05. कानि० शाहआलम06. कानि० प्रीतम07. PRD अमजद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *