संस्कार प्ले स्कूल के वार्षिक समारोह में बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति

संस्कार प्ले स्कूल शिवालिक नगर का वार्षिक समारोह बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने शानदार रंगारंग प्रस्तुति देकर दशकों का मनमोह लिया।

वार्षिक समारोह सामुदायिक केंद्र, फेज-1, शिवालिक नगर में आयोजित हुआ। समारोह का उद्घाटन नगर पालिका परिषद शिवालिक नगर के अध्यक्ष राजीव शर्मा, पीयूष शर्मा, डॉ. विनय कुमार, विक्रम सिंह – प्रयागराज से, सनी मल्होत्रा – मालिक वरदान पॉली क्लीनिक से, अतुल शर्मा – मालिक वेदा ग्रीन्स होटल एंड रिसॉर्ट्स, कैलाश भंडारी मंडल अध्यक्ष – शिवालिक नगर भाजपा, प्ले स्कूल की प्रधानाचार्य गीतिका अरोड़ा और संस्था के डायरेक्टर राजीव अरोड़ा ने दीप प्रज्वलित कर किया।

इस दौरान छात्रों-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्‍कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वन्दना से की गई। क्लासिकल और राजस्थानी डांस की शानदार प्रस्तुति देकर अभिभावकों का मन मोह लिया। इस दौरान वहां मौजूद अभिभावकों और शिक्षकों ने तालियां बजाकर बच्‍चों का उत्‍साह बढ़ाया।

सभी मेधावी और प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति और पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। समारोह को सफल बनाने के लिए छात्रों के प्रयासों की सराहना भी की। समारोह के अंत में प्रिंसिपल गीतिका अरोड़ा ने सभी छात्राओं और अभिभावकों को धन्‍यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *