चित्रकार संजय जायसवाल को पद्मभूषण राम सुतार जी ने किया सम्मानित

दिल्ली कोलाज ऑफ आर्ट के द्वारा हरीयाणा (गुडगाँव) मे आर्टिस्ट कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें 100 कन्टम्पररी एवं माॅर्डन आर्टिस्ट ने प्रतिभाग किया। इस कैम्प का आयोजन कोलाज ऑफ आर्ट के ऑनर अश्वनी पृथ्वीवासी के द्वारा किया गया । इस कैम्प मे विभिन्न स्टेट के कलाकारों ने प्रतिभाग किया। जिसमें हरिद्वार के प्रसिद्ध चित्रकार संजय कुमार जायसवाल आचार्यकुलम, पतंजलि योग पीठ ने प्रतिभाग किया, जिन्होन प्रकृति एवं सौन्दर्य विषय पर पेन्टिंग बनाई । जिसमें इन्होने प्रकृति की खुबशुरती को कैनवास पर निखारने का प्रयास किया। इन्होंने एक्रेलिक कलर के माध्यम से कैनवास पर अदभूत पेन्टिंग बनाई। जिसके लिए इन्हें प्रसिद्ध कलाकार एवं पद्‌म भूषण सम्मानित रामसुतार जी ने सम्मानित किया। जिसमें इन्हें पुरस्कार के रूप में मुमेंटो तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । कला के क्षेत्र में कलाकार संजय जायसवाल को कई जगह सम्मनित किया जा चुका है।सम्मान मिलने पर आचार्यकुलम की उपाध्यक्षा ऋतम्भरा शास्त्री एवं प्राचार्य अराधना कौल ने बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *