25 मार्च से सिटी स्पोर्ट्स कंपलेक्स की शुरुआत, मेंबरशिप पर दिया जा रहा है डिस्काउंट

25 मार्च से हरिद्वार के देवपुरा स्थित ‘हरिद्वार स्पोर्ट्स कंपलेक्स’ की शुरुआत हो जाएगी। खेल और अन्य फिजिकल एक्टिविटीज के शौकीन लगातार अपने-अपने पसंदीदा खेलो के लिए बुकिंग रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं। 25 मार्च तक स्पोर्ट्स कंपलेक्स प्रबंधन की ओर से डिस्काउंट के तहत सभी फैसेलिटीज और कोचिंग के लिए रजिस्ट्रेशन किए जा रहे है। ये ऑफर 25 मार्च तक के लिए वैलिड है, आप भी डिस्काउंट रेट पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

अभी इन दामों पर हो रहे रजिस्ट्रेशन

हरिद्वार स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में कई इनडोर और आउटडोर गेम्स की फैसिलिटी मौजूद है। साथ ही नए खिलाड़ियों को यहां कोचिंग भी मुहैया कराई जाती है। यहां फिलहाल बैडमिंटन खेल की एक महीने की फीस 3,000 रुपए जबकि सालाना फीस महज 16,000 रुपए रखी गई है। वहीं अगर इनडोर क्रिकेट की की बात करें तो महज 10,000 रुपए सालाना देकर आप इस सुविधा का आनंद ले सकते हैं।

कांप्लेक्स में मौजूद सभी खेल फैसिलिटी और कोचिंग की फिलहाल ये है फीस

हरिद्वार स्पोर्ट्स कंपलेक्स के जनरल मैनेजर रामानुज पांडे ने जानकारी दी की 25 मार्च तक शुरुआती कीमत के रूप में नई मेंबरशिप के लिए डिस्काउंट दिया जा रहा है। खास बात ये है कि मेंबर नो कॉस्ट ईएमआई के जरिए भी पेमेंट कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि जो लोग मेंबरशिप लेना चाहते हैं वे ऑफिशियल फोन नंबर 9045821555, 9045831555 पर बात करके या काउंटर पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *