सड़क पर जाम खुलवाते दिखे सीएम धामी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने अलग-अलग अंदाज के लिए हमेशा सुर्खियों में नजर आते है। कभी युवाओं के साथ क्रिकेट तो कभी बैडमिंटन खेलते तो कभी सड़क पर पानी पूरी खाते तो कभी चाय पीते तो उन्हें देखा ही जाता है। पर अब वह सड़क पर जाम खुलवाते दिख रहे है। जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे प्रदेश की जनता काफी पसंद भी कर रही है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 19 अप्रैल को उधमसिंह नगर जिले के दौरे पर थे। इस दौरान जहां उन्होंने अपने गृह क्षेत्र खटीमा में परिवार संग वोट किया तो वहीं वह खटीमा और टनकपुर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्थाओं और पोलिंग बूथों का निरीक्षण करने निकले। रास्ते में उन्हें भारी जाम मिला। जिसपर वह खुद सड़क पर मोर्चा संभालते दिखे। सीएम ने खुद ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के साथ जाम खुलवाया।

वीडियो में देखा जा सकता है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी अपनी गाड़ी से उतरे और जनसेवक के रूप में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के साथ जाम खुलवाया। उनका वीडियो उत्तराखंड बीजेपी ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट शेयर  किया है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा जनता की सेवा ही नेता का सबसे बड़ा धर्म होता है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा में ट्रैफिक जाम खुलवाते हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *