नवंबर का पहला पखवाड़ा समाप्त हो गया है दूसरे पखवाड़े में ठंड में अब और जोर पकड़ लिया है . पहाड़ों से लेकर मैदानों तक ठंडी हवाओं ने लोगों को स्वेटर और जैकेट्स निकालने पर मजबूर कर दिया है. मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के अधिकतर हिस्सों में तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिलेगी. सुबह और रात के समय सर्दी का असर और बढ़ेगा जबकि दिन में हल्की धूप कुछ राहत दे सकती है. हालांकि हवा की ठंडक इतनी तेज रहेगी कि धूप में भी ठिठुरन महसूस होगी.
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक राज्य के निचले इलाकों जैसे देहरादून, हरिद्वार, रुड़की और हल्द्वानी में दिन के समय मौसम सुहावना रहेगा. लेकिन सूरज ढलते ही तापमान में गिरावट शुरू हो जाएगी. देहरादून में अधिकतम तापमान लगभग 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान करीब 11 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है. वहीं, पहाड़ी इलाकों जैसे नैनीताल, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और उत्तरकाशी में न्यूनतम तापमान 7 से 9 डिग्री तक गिर सकता है. बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम के आसपास के इलाकों में पारा 3 से 5 डिग्री तक नीचे जा सकता है, जिससे बर्फीली हवाओं का असर और अधिक महसूस होगा ।।
मौसम विभाग ने कुछ ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की शीत लहर की चेतावनी जारी की है. वहीं, फिलहाल बारिश या बर्फबारी की संभावना नहीं है, जिससे आसमान साफ और मौसम शुष्क रहेगा. साफ आसमान के कारण दिन में धूप खिली रहेगी लेकिन रात का तापमान तेजी से गिरेगा. यही वजह है कि सुबह और शाम के वक्त कोहरा छाने की भी संभावना है, खासकर पहाड़ी और तराई क्षेत्रों में कोर छाने से यातायात भी प्रभावित हो सकता है ।

