(बहादराबाद )20 अगस्त को बहादराबाद के प्रसिद्ध श्री राम कुटिया में चोरो ने दिन दहाड़े लगभग 1:30बजे मंदिर का पिछला दरवाजा तोड़ कर वहां रखी अलमारी से लगभग 1.5 लाख की नकदी व हनुमान जी के गहने चोरी कर लिए,मंदिर में चोरी हुई का पता तब चला जब पुजारी दोपहर बाद मंदिर आया l प्राप्त जानकारी के अनुसार मंदिर द्वार दोपहर 1 बजे बंद हो जाता है और 3 बजे पुनः खोला जाता है, मंदिर के पुजारी अमर नाथ दोपहर को एक बजे मंदिर बंद कर दोपहर का खाना खाने रोज अपने घर चलें जाते है, इसी बीच मौका पाकर चोर ने मंदिर का पिछला लोहे का दरवाजा तोड़ कर भगवान हनुमान जी के चांदी के गहने व कमरे की अलमारी में रखें लगभग डेड लाख की नकदी पर हाथ साफ कर दिया l पुजारी ने थाना बहादराबाद में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज़ करते हुए चोरों को जल्द से जल्द पकड़ने की गुहार लगाई ,पुलिस ने मंदिर की चोरी को गंभीरता से लेते हुए जाँच शुरू कर दी है l
Related Posts
नीलेश्वर महादेव मंदिर दर्शन करने पहुंचे हनी सिंह और कुमार विश्वास
- Dr Arjun Nagyan
- December 21, 2024
- 0