हरिद्वार संघ कार्यालय में प्रचार विभाग द्वारा पत्रकार होली मिलन समारोह धूमधाम से बनाया l

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, प्रचार विभाग, हरिद्वार जिला ने होली मिलन का आयोजन किया। आज दिनांक 12 मार्च को संघ कार्यालय आर्य नगर पर प्रचार विभाग द्वारा होली मिलन का आयोजन किया गया, जिसमें बोलते हुए डॉ रजनीकांत शुक्ला ने बताया होली का महत्व होलिका दहन और नरसिंह अवतार के साथ जुड़ा हुआ है। डॉ शिव शंकर जायसवाल ने बताया कि होली हिंदू समाज में जाति भेद को भूलकर सामाजिक समरसता के प्रतीक के रूप में जाना जाता है। कार्यक्रम के समापन पर बोलते हुए विभाग प्रचारक श्री चिरंजीव जी ने आग्रह किया कि सभी पत्रकार केवल एक दिन नहीं, अपितु वर्ष भर होली के निहित भाव सामाजिक समरसता के विषय को प्रकाशित करते रहें।

कार्यक्रम में विभाग प्रचार प्रमुख श्री अनिल गुप्ता, जिला प्रचार प्रमुख श्री देवेश वाशिष्ठ, विभाग प्रचार टोली सदस्य डॉ अश्विनी चौहान, हरिद्वार नगर कार्यवाह डॉ अनुराग, नगर संपर्क प्रमुख श्री अमित शर्मा, वरिष्ठ स्वयंसेवक श्री मुकेश शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार डॉ शिव शंकर जायसवाल, डॉ रजनीकांत शुक्ला, पत्रकार डॉ अर्जुन नागियान, डॉ परविंदर कुमार, कुशल पाल सिंह चौहान (दैनिक जागरण), श्री विवेक शर्मा (देवभूमि नेशनल न्यूज), मनोज रावत सहित अनेकों पत्रकार सम्मिलित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *