देहरादून : दून एयरपोर्ट के फेज 2 टर्मिनल के शुभारंभ की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। आज बुधवार 14 फरवरी को कुछ ही देर में सीएम एयरपोर्ट पहुँचने वाले हैं और केंद्रीय नागर उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इसका वर्चुअल शुभारंभ करेंगे। इससे एयरपोर्ट की यात्री क्षमता पहले के मुकाबले करीब 10 गुना बढ़ जाएगी। दून एयरपोर्ट के फेज टू टर्मिनल का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज शुभारंभ करने जा रहे हैं जिससे एक दिन पहले मंगलवार को क्षेत्रीय सांसद और एयरपोर्ट सलाहकार समिति के अध्यक्ष डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने फेज टू बिल्डिंग का निरीक्षण किया और सब जायज़ा लिया था। एयरपोर्ट के पूरे टर्मिनल को कुल 486 करोड़ रुपये से बनाया गया है। जिसके बाद टर्मिनल की क्षमता चार लाख से बढ़कर 47 लाख पैसेंजर प्रतिवर्ष हो गई है। इस एयरपोर्ट पर आए दिन वीवीआईपी का तांता लगा रहता है। इस एयरपोर्ट से चार धाम के साथ ही हेमकुंड, मां गंगा आदि के दर्शन आसानी से किए जा सकते हैं।
Related Posts
नगर निगम के आरक्षण में हुआ बदलाव, चुनाव का शंखनाद
- Dr Arjun Nagyan
- December 23, 2024
- 0