गुरुवार सुबह करीब 9.04 मिनट पर भूकंप से धरती तेजी से हिली। भूकंप के ये झटके दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद, जींद, रोहतक, भिवानी, झज्जर, बहादुरगढ़ समेत कई शहरों में महसूस किए गए।
भूकंप का केंद्र हरियाणा के झज्जर में बताया जा रहा है। भूकंप के झटके महसूस होने से लोग दहशत में अपने घरों से भी बाहर निकलते देखे गए। हालांकि अभी तक किसी जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अनुसार, भूकंप का केंद्र झज्जर से 10 किलोमीटर उत्तर में था और इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4 मापी गई।