एक क्लिक में मिलेगी 2003 की वोटर लिस्ट, गली-मोहल्ले से भी खोज सकेंगे नाम

देहरादून।प्रदेश के मतदाताओं के लिए बड़ी राहत की खबर है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम की पहल पर वर्ष 2003 की मतदाता सूची में नाम खोजने की प्रक्रिया को बेहद सरल और सुविधाजनक बना दिया गया है। अब मतदाता केवल एक क्लिक में, अपने गली, मोहल्ले या क्षेत्र के नाम के आधार पर भी वर्ष 2003 की वोटर लिस्ट में अपना नाम तलाश सकेंगे। यह सुविधा आगामी विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को ध्यान में रखते हुए शुरू की गई है, ताकि किसी भी पात्र मतदाता को परेशानी न हो।सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी मस्तू दास ने बताया कि प्रदेशभर में आगामी 10 जनवरी तक बीएलओ आउटरीच अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क कर वर्ष 2003 की मतदाता सूची से उनकी जानकारी का सत्यापन कर रहे हैं। कई मतदाता ऐसे हैं, जिन्हें अपने वर्ष 2003 के मतदान केंद्र या बूथ की सही जानकारी उपलब्ध नहीं है। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड की आधिकारिक वेबसाइट www.ceo.uk.gov.in पर 2003 की मतदाता सूची को नए और आसान विकल्पों के साथ उपलब्ध कराया गया है।उन्होंने बताया कि पहले से ही मतदाता अपने विधानसभा क्षेत्र, अपने नाम या पिता/पति के नाम के आधार पर मतदाता क्रमांक और बूथ संख्या की जानकारी प्राप्त कर सकते थे। अब नए यूजर इंटरफेस के माध्यम से गली, मोहल्ले और एरिया के नाम से भी पोलिंग बूथ और संबंधित विवरण खोजा जा सकेगा, जिससे प्रक्रिया और अधिक सहज हो गई है।सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जनसामान्य से अपील की है कि वे बीएलओ को आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराएं और सहयोग करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदाता के मताधिकार की सुरक्षा निर्वाचन आयोग की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसी उद्देश्य से बीएलओ द्वारा हर मतदाता तक पहुंच, संवाद और समन्वय सुनिश्चित किया जा रहा है, ताकि कोई भी योग्य मतदाता अपने अधिकार से वंचित न रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *