बुधवार से लगातार हो रही रुक-रुक कर बरसात के बीच राज्य का जनजीवन अस्त व्यस्त है। पर्वतीय इलाकों में आज भारी बारिश होने की संभावना को लेकर मौसम विभाग ने येलो भी जारी किया है मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और नैनीताल जिले में कहीं-कहीं तेज दौर की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। अन्य जिलों में हल्की बारिश हो सकती है।
आगामी 14 जुलाई तक प्रदेश भर में तेज दौर की बारिश होने की संभावना है। वहीं, देहरादून में बारिश के अलर्ट को देखते हुए जिलाधिकारी ने कक्षा एक से 12 तक सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केन्द्रों में अवकाश की घोषणा की है। जबकि हरिद्वार में भी कावड़ में लेकर चलते 10 दिन के अवकाश की घोषणा जिला अधिकारी ने की है। लगातार पहाड़ से लेकर मैदान तक हो रही बरसात के बीच किसानों के चेहरे खिले हुए हैं तथा लोगों ने खेतों में धान की रोपाई भी प्रारंभ कर दी है।