फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी ने प्रयागराज पहुंच कर यहां चल रहे महाकुंभ में गंगा स्नान किया। गंगा स्नान के बाद वह वोले आज वाकई में मैं गंगा नहा लिया । महाकुम्भ की भव्यता एवं दिव्यता देख अभिभूत हुए सुनील शेट्टी ने कहा कि गंगा में स्नान के बाद उन्हें अलग ही तरह की अनुभूति प्राप्त हुई है।
औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने सुनील शेट्टी के प्रयागराज पहुंचने पर स्वागत एवं अभिनन्दन किया। सुनील शेट्टी ने नन्दी सेवा संस्थान शिविर में अपनी पूरी टीम के साथ भोजन किया। महाकुम्भ की व्यवस्था का बखान करते हुए सुनील शेट्टी ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री एवं मंत्री नन्दी का धन्यवाद किया।