दून में बनेगी प्रदेश की पहली स्मार्ट फूड स्ट्रीट

देहरादून की खूबसूरती को चार चांद लगाने के लिए अब स्मार्ट सिटी के तर्ज पर स्मार्ट फ़ूड स्ट्रीट बनाने की योजना तैयार की जा रही है।

केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग ने देश भर में कुल 100 स्मार्ट स्ट्रीट फूड बनाने की घोषणा की है, जिसके तहत उत्तराखंड में 4 से 5 पांच फ़ूड स्ट्रीट बनेगी। 

मिली जानकारी के अनुसार,देहरादून में होटल सोलेटियर के सामने फ्लाईओवर के नीचे खाली पड़ी भूमि पर यह फ़ूड स्ट्रीट बनाने की तैयारी है। जिसके लिए नगर निगम देहरादून ने डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट भी बना ली है।

इस प्रोजेक्ट के लिए राज्य स्वास्थ्य विभाग एक करोड़ व नगर निगम 2 करोड़ रुपये खर्च करेगा।

इस प्रोजेक्ट के तहत फ्लाईओवर के नीचे खाली पड़ी भूमि पर हाइजीनिक फूड कोर्ट, लोकल हस्तकला बाजार, बच्चों के लिए खलने की जगह, पार्किंग, व शौचालय बनाया जाएगा।

नगर आयुक्त देहरादून गौरव कुमार ने बताया कि फिलहाल इस प्रोजेक्ट की डीपीआर बना ली गयी है, जल्द ही स्थल का अंतिम निरीक्षण व सर्वे करवाकर, निर्माण कार्य शुरू करने हेतु टेंडर अपलोड कर दिए जाएंगे।

स्वास्थ्य सचिव राजेश कुमार ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण संयुक्त रूप से इस फूड स्ट्रीट का संचालन करेगा। 

केंद्र सरकार की तरफ से शुरू की गयी इस अनूठी पहल का मुख्य उद्देश्य खाद्य जनित बीमारियों को कम करने और नागरिकों के समग्र स्वास्थ्य परिणामों में सुधार के लिए सुरक्षित और स्वस्थ प्रथाओं को बढ़ावा देना है। इससे अर्थव्यवस्था के मजबूत होने के साथ स्थानीय रोजगार के भी अवसर पैदा होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *