नगर कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र स्थित श्री भीम टूर एंड ट्रेवल्स के स्वामी जीत वोहरा के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है।जानकारी के मुताबिक 2 वर्ष पूर्व मध्य प्रदेश की एक युवती के साथ श्री भीम टूर एंड ट्रेवल्स बस स्टैंड के समीप स्वामी आरोपी जीत वोहरा की जान पहचान हुई तथा नजदीकियां बढ़ी। आरोपी की जीत वोहरा को 17 लाख रुपए उधार भी दिए। इसके बाद दोनों के बीच वार्तालाप चलती रही।
आरोप है कि जब युवती ने जीत द्वारा से शादी के लिए कहा तो वह इनकार करने लगा। आरोप है कि युवती को आरोपित ने उधार की रकम वापस देने के लिए हरिद्वार बुलाया तथा होटल में उसके साथ दुष्कर्म किया। उधार की रकम वापस मांगने पर जान से करने की धमकी देने लगा। युवती की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी जीत वोहरा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।