हरिद्वार जिले में जगजीतपुर में निर्मित राजकीय मेडिकल कॉलेज इस वर्ष भी नहीं शुरू हो सकेगा। क्यूंकि कॉलिज में प्रोफ़ेसर ,नर्सिंग स्टाफ और अन्य स्टाफ की तैनाती नहीं हो पाई है। हालाँकि प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2024 2025 में ही हॉस्पिटल शुरू करने का लक्ष्य साधा था।
दरअसल केंद्र सरकार की हर जिले में मेडिकल कॉलेज योजना के अंतर्गत हरिद्वार -रुद्रपुर -पिथोरागढ़ -में स्वास्थ्य कॉलिज का निर्माण किया जा रहा है। निर्माण का लक्ष्य भी निर्धारित हुआ था जिस्म ें हरिद्वार मेडिकल कॉलिज में 100 सीटों पर एमबीबीएस कोर्स संचालन होना है।
इसके अलावा चिकित्सा शिक्षा विभाग ने कॉलिज की मान्यता के लिए आवेदन भी कर दिया है। एमबीबीएस कोर्स के लिए जब तक मेडिकल स्टाफ, कर्मचारी और उपकरण नहीं हो जाएंगे तब तक इसे शुरू करना कैसे संभव है।
इसपर स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा है कि अभी कई काम शेष हैं इसलिए अगले वर्ष तक कॉलिज का सबहि काम खत्म कर लिया जाएगा। इसके लावा रुद्रपुर और पिथौरागढ़ में भी मेडिकल कॉलिज का काम जोरो पर है।