ऐसा ही मामला सामने आया है| ज्वालापुर सर्विस रोड पर जर्स कंट्री जोकि काफी भीड़भाड़ वाला क्षेत्र है| अंग्रेजी शराब की दुकान सड़क के किनारे होने से आए दिन दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है| सभी मदिरा की दुकानों पर पार्किंग व्यवस्था होनी चाहिए| लेकिन इनकी पार्किंग भी सड़क पर ही रहती है| जिसके कारण शाम के समय अधिक भीड़ होने से जाम की स्थिति बन जाती है| जिससे दुर्घटना होने के अधिक संभावना बन जाती है| आपको बता दे की यह वही शराब का ठेका है जहा से पूरे हरिद्वार में जहा- जहा प्रतिबंधिति क्षेत्र है| वहा-वहा भी इसी ठेके के द्वारा स्कूटी और अन्य गाड़ियों के माध्यम से शराब सप्लाई की जाती है| और तो और इसी शराब की दुकान पर 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को भी शराब आसानी से मिल जाती है| जो कि गैर कानूनी है| जिस पर आबकारी विभाग एवं हरिद्वार प्रशासन पूरी तरह मोन हैं| जिस पर राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी राघव त्रिपाठी की ओर से इस संबंध में हरिद्वार परिवहन विभाग को सूचना देने के बावजूद भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो सकी ऐसा लगता है| की जिला प्रशासन किसी बड़ी दुर्घटना होने का इंतजार कर रहा है| ऐसी शराब की दुकाने आखिर किस की मिलीभगत से चल रही है| यह अपने आप में प्रशासन के ऊपर भी सवाल खड़े कर देता है|
हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क के किनारे रानीपुर झाल के नाम से शराब की दुकान होने से दुर्घटना की संभावना बनी रहती है
