हरियाणा पुलिस के सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल करने वाले वांटेड अपराधी सुनील कपूर ने देहरादून में एक घर में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस के अनुसार, सुनील कपूर की लोकेशन देहरादून के लक्ष्मण चौक स्थित एक एडवोकेट के घर पर मिली थी। इस सूचना पर हरिद्वार पुलिस और हरियाणा पुलिस की संयुक्त टीम ने जब वकील के घर पर तलाशी अभियान चलाया तो आरोपी सुनील कपूर ने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया और पिस्तौल से खुद को गोली मार ली।
नगर कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।