होटल ग्रैंड शिवा निकट शंकर आश्रम चौक ज्वालापुर होटल मैनेजिंग डायरेक्टर अमित भारद्वाज के द्वारा होटल ग्रैंड शिवा के बाहर रामनवमी के अवसर पर माता रानी के चरणों में प्रसाद चढाकर विशाल भंडारे का आयोजन कर भक्तों को भर पेट प्रसाद खिलाते हुए माता रानी का आशीर्वाद लिया । नेशनल मीडिया न्यूज़ की टीम ने होटल मैनेजिंग डायरेक्टर अमित भारद्वाज से भंडारे की आयोजन पर उनसे चर्चा की तो पता चला की अमित भारद्वाज समय-समय पर इस तरह का आयोजन करते रहते हैं उन्होंने कोरोना काल में भी इस तरह का सेवा रूपी आयोजन कर लोगों के दुःख दर्द कम से कम करने की कोशिश की और बहुत हद तक कोरोना कल में लोगों को सेवा देकर उनका दुःख दर्द अपना समझ कर उनके संपर्क में रहे,नेशनल मीडिया न्यूज़ के पत्रकार योगेश शर्मा बताते हैं कि ऐसे समाजसेवीयो की समाज को बहुत जरूरत है हमारे शहर हरिद्वार में अनेको ऐसे और भी समाजसेवी इस तरह के कार्य कर करते रहते हैं जिससे पृथ्वी का संतुलन बना हुआ है माता रानी की सभी पर कृपा बनी रहे ऐसी इच्छा अमित भारद्वाज अपने मन में रखते हैं.l
होटल ग्रैंड शिवा के प्रबंधक अमित भारद्वाज ने रामनवमी पर विशाल भंडारे का आयोजन किया
