प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लखनऊ में आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में 10 लाख करोड़ रुपये की 14 हजार निवेश परियोजनाओं का शुभारंभ करने वाले हैं। इसके लिए तैयारियां पूरी की हैं। इससे 34 लाख लोगों को रोजगार प्राप्त हुआ है। जो यूपी को 10 खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के सीएम योगी आदित्यनाथ के सपने को पूरा करने की दिशा में एक अहम पड़ाव होगा। कार्यक्रम का आयोजन लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होने वाला है। यह योगी सरकार का चौथा भूमि पूजन समारोह है। तीन जीबीसी में 2.10 लाख करोड़ से ज्यादा का निवेश धरातल पर उतारा गया है। सर्वाधिक निवेश परियोजनाओं का शुभारंभ इसी में होगा। सर्वाधिक 52 प्रतिशत निवेश परियोजनाओं की शुरुआत पश्चिमांचल में होगी। इसके बाद पूर्वांचल में 29, मध्यांचल में 14 और बुंदेलखंड में 5 प्रतिशत निवेश परियोजनाओं को धरातल पर उतारा जाएगा।
Related Posts
निरीक्षक महेश लखेड़ा, सुशील रावत और जगदीश चंद्र पन्त बने सीओ
- Dr Arjun Nagyan
- December 24, 2024
- 0