हमदाबाद में भारत की बड़ी जीत, वेस्टइंडीज को पारी और 140 रनों से हराया

केएल राहुल, ध्रुव जुरेल और जडेजा ने जड़ा शतक

अहमदाबाद। भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए पारी और 140 रनों से जीत दर्ज की। तीन दिन में ही निपटे इस मुकाबले में भारत ने अपनी पहली पारी में 448 रन बनाकर वेस्टइंडीज को लगातार दबाव में रखा और शानदार गेंदबाजी से विपक्षी टीम को ढेर कर दिया। इस जीत के साथ भारत ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

वेस्टइंडीज का बल्लेबाजी में निराशाजनक प्रदर्शन
भारत के लिए रवींद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज ने बेहतरीन गेंदबाजी की। चायकाल से पहले ही वेस्टइंडीज की दूसरी पारी 146 रन पर ऑलआउट हो गई। दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज में यह 17वीं बार है जब कोई टीम पारी के अंतर से जीती है। इसमें से 20वीं सदी में वेस्टइंडीज ने नौ बार जीत दर्ज की है, जबकि 21वीं सदी में भारत ने सभी आठ मैच जीते हैं। यानी भारत ने वेस्टइंडीज को आठवीं बार पारी के अंतर से हराया है। वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी दोनों ही पारी में काफी खराब रही है। पिछली 15 पारियों को देखें तो वेस्टइंडीज सिर्फ दो बार 200 रन का आंकड़ा पार कर पाया है और इस दौरान उसका सर्वोच्च टोटल 253 का रहा है।

भारतीय सरजमीं पर वेस्टइंडीज का कमजोर रिकॉर्ड
भारत में खेले गए पिछले पांच टेस्ट में वेस्टइंडीज चार बार पारी की हार झेल चुका है और एक बार 10 विकेट से हारा है। 2013 और 2018 में खेले गए कोलकाता, मुंबई, राजकोट और हैदराबाद के मैचों में भी भारत ने पारी से जीत हासिल की थी। अहमदाबाद का टेस्ट भी इसी श्रृंखला में शामिल हुआ।

जडेजा और सिराज की शानदार गेंदबाजी
रवींद्र जडेजा ने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए पहली पारी में नाबाद शतक जमाया और दूसरी पारी में चार विकेट लिए। मोहम्मद सिराज ने तीन विकेट लिए, जबकि कुलदीप यादव ने दो और वाशिंगटन सुंदर ने एक विकेट अपने नाम किया।

भारतीय बल्लेबाजी का दबदबा
पहली पारी में केएल राहुल, ध्रुव जुरेल और जडेजा के शतकों ने भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। केएल राहुल 100 रन बनाकर आउट हुए, जुरेल ने 125 रन और जडेजा ने नाबाद 104 रन की पारी खेली।

सीरीज का अगला मुकाबला
दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और अंतिम मैच 10 अक्टूबर से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *