उत्तर प्रदेश में एसटीएफ का गठन कर बदमाशों पर कड़ी कार्रवाई करने वाले तेज तर्रार एसटीएफ संस्थापक सदस्य अजय राज शर्मा का निधन हो गया। उन्होंने 80 साल की उम्र में नोएडा के कैलाश अस्पताल में मंगलवार को अंतिम सांस ली। यूपी कैडर के आईपीएस अजय राज शर्मा दिल्ली पुलिस कमिश्नर भी रहे। बुधवार को लोधी गार्डन दिल्ली में उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
चंबल के डाकुओं का किया सफाया
यूपी STF की नींव रखने वाले 1966 बैच के IPS अजय राज शर्मा ने ही यूपी में एनकाउंटर की शुरूआत की थी, पहली बार यूपी में बड़े पैमाने पर चंबल के डाकुओं का एनकाउंटर अजय राज शर्मा के ही नेतृत्व में हुआ था। जिसके बाद इसी IPS के नेतृत्व में STF का गठन किया गया।
दिल्ली के भी रहे कमिश्नर
उत्तर प्रदेश में एसटीएफ की नींव रखने वाले अजय राज शर्मा भले ही यूपी कैडर के आईपीएस थे, लेकिन वो दिल्ली के पुलिस कमिश्नर भी रहे हैं, अजय राज शर्मा एक ईमानदार अधिकारी के साथ ही अपराधियों पर किस तरीके से अंकुश लगाया जाए, उन पर नकेल कसने में भी काफी माहिर माने जाते थे, अजय राज शर्मा के निधन की खबर के बाद से पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है।