छठ पूजा को लेकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने घाट का किया निरिक्षण, घाट पर श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा

आगामी छठ पूजा के मद्देनज़र आज संयुक्त मजिस्ट्रेट रुड़की ने तहसीलदार रुड़की, एसएचओ सिविल लाइंस और नगर निगम के स्वच्छता निरीक्षक के साथ गंगा घाट पर तैयारियों का जायजा लिया। इस निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य घाट पर श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करना था। निरीक्षण के दौरान संयुक्त मजिस्ट्रेट महोदय ने घाट की साफ-सफाई, लाइटिंग, बैरिकेडिंग और पानी की गुणवत्ता का बारीकी से मुआयना किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि छठ व्रतधारियों के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को समय रहते पूरा किया जाए। घाट पर साफ-सफाई बनाए रखने, पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराने और चिकित्सा सुविधा की व्यवस्था पर विशेष जोर दिया गया। एसएचओ सिविल लाइंस ने घाट पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अपने सुझाव दिए और पूजा के दौरान पुलिस बल की तैनाती की योजना साझा की। उन्होंने श्रद्धालुओं से शांतिपूर्वक और सुरक्षित ढंग से पूजा मनाने की अपील की। नगर निगम के स्वच्छता निरीक्षक ने घाट की सफाई व्यवस्था की जानकारी दी और बताया कि छठ पूजा के दौरान विशेष सफाई टीमों को तैनात किया जाएगा, ताकि घाट पर स्वच्छता बनी रहे। संयुक्त मजिस्ट्रेट ने सभी विभागों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि छठ पूजा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। प्रशासन ने श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों से भी सहयोग की अपील की, ताकि इस पावन अवसर पर सभी लोग स्वच्छ और सुरक्षित माहौल में पूजा कर सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *