पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रूचि जौरा ने हरिद्वार मेयर सीट से अपनी दावेदारी ठोकी है। रूचि जौरा के दावेदारी ठोकने के बाद से राजनैतिक समीकरण बदल गए है। शिक्षित व राजनैतिक अनुभव रखने वाली रूचि जौरा को कई विषयों मंे महारथ हासिल है।
उनके पाति आशीष जौरा जहां अनुभवी हैं वहीं रूचि जौरा के ससुर कलम जौरा 1978 से राजनीति में सक्रिय है। इसके साथ ही वह हरिद्वार नगर पालिका के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। जबकि अन्य दावेदारों में एक-दो को छोड़ दें तो वह इतने शिक्षित नहीं है और स्वंय कार्य करने का मादा भी नहीं रखती।
ससुर के पालिका अध्यक्ष रहने के कारण रूचि जौरा को यदि टिकट दिया जाता है तो उन्हें अपने ससुर के अनुभवों का लाभ मिलेगा। जिस कारण से हरिद्वार के विकास में नए आयाम स्थापित करने में उन्हें कोई कठिनाई नहीं होगी।