हरिद्वार। तीन दिन पूर्व कनखल थाना क्षेत्र के जगजीतपुर स्थित दयाल एंक्लेव में गोली मारकर युवक की हत्या करने के फरार हुए तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस में आरोपियों के पास से एक तमंचा व 4 कारतूस, घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद किए है। मृतक और आरोपियों के बीच पहले से ही जान पहचान थी। आपसी विवाद के कारण आरोपियों ने हत्याकांड को अंजाम दिया था।
जानकारी के मुताबिक 29 सितंबर को थाना कनखल के सुमित निवासी जगजीतपुर, कनखल की दयाल एंक्लेव में कुछ व्यक्तियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना के संबंध में जांच की और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू किए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर प्रभारी निरीक्षक कनखल के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
टीम ने घटनास्थल और आसपास के संभावित क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों एवं इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की सहायता व मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। लगातार दबिश और जांच के आधार पर मुखबिर की सूचना पर सभी तीन फरार आरोपितों को थाना क्षेत्र बैरागी कैंप से हिरासत में लिया। पूछताछ पर आरोपियों ने बताया गया कि पहले सभी की आपस में जान पहचान थी। पुरानी किसी बात को लेकर इनके बीच झगड़ा हो गया था l
पुलिस ने आरोपियों के पास से एक रिवाल्वर मय 04 जिन्दा कारतूस, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल (बिना नम्बर) व घटनास्थल पर प्रयुक्त कारतूस के खोखे बरामद किए।
पकड़ें गये आरोपित के नाम पाते सावन पुत्र हरि सिंह, निवासी जमालपुर कला, थाना कनखल, जनपद हरिद्वार, निशांत पुत्र गोविन्द, निवासी शांति बिहार कॉलोनी, लाल मंदिर, ज्वालापुर; स्थाई निवासी ग्राम रणसुरा, थाना देवबंद, जिला सहारनपुर (उ.प्र.) व कृष्णा पुत्र तेजपाल, निवासी राजीव नगर कॉलोनी, लाल मंदिर, थाना कोतवाली ज्वालापुर, हरिद्वार बताए गए हैं। पुलिस ने सभी का चालान कर दिया है।