थाना-बहादराबाद,हरिद्वार के गांव भारापुर से कपिल कुमार पुत्र प्रदीप कुमार 09 जनवरी 2024 की शाम लगभग 4 बजे से घर से साइकिल लेकर निकला था जो अभी तक घर वापस नहीं पहुंचा परिजनों ने रिश्तेदारों,दोस्तों से जानकारी लेते हुए आसपास के सभी इलाकों में खोज की परंतु कपिल कहीं नहीं मिला कपिल ने लाल जर्सी,काली पैंट,कपड़े के जूते पहने थे व उसकी ऊँची लगभग 5 फुट 6 इंच व इकहरा बदन का शरीर था उसके बाद परिवार वालों ने व गांव वालों ने सलाह करके 11 जनवरी 2024 को थाना बहादराबाद में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई
