किराएदार व कबाडियों का सत्यापन किया गया,जानिए कहां l

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हरिद्वार* द्वारा चलाये जा रहे किरायेदार / कबाडियों के सत्यापन अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक- 11.02.24 को थाना बहादराबाद हरिद्वार द्वारा चौकी शान्तरशाह /चौकी बाजार बहादराबाद मे सत्यापन की कार्यवाही हेतु श्रीमान थानाध्यक्ष श्री नरेश सिंह राठौड* द्वारा प्रभारी चौकी कस्बा बहादराबाद उ0नि0 प्रदीप राठौर व प्रभारी चौकी शान्तरशाह उ0नि0 खेमेन्द्र गंगवार मय कर्म0गणों के नेतृत्व मे टीम का गठन किया गया, जिनके द्वारा आज चौकी शान्तरशाह व चौकी कस्बा बहादराबाद हरिद्वार मे स्थित कबाडी की दुकानो का सत्यापन किया गया । सत्यापन की कार्यवाही के दौरान नियमो का पालन न करने पर पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी । दौराने सत्यापन की कार्यवाही मे 47 चालान के अन्तर्गत धारा-81 पुलिस अधिनियम में 11750/- रूपये जुर्माना वसूल किया गया व 02 चालान अन्तर्गत धारा-83 पुलिस अधिनियम मा0 न्यायालय कुल 20,000/- रुपये के चालान किये गये है । किरायेदारों के सत्यापन दोनो चौकियों द्वारा 79 सत्यापन किये गये व मकान मालिकों को नये किरायेदारों के सत्यापन करवाने हेतु निर्देशित किया गया है। सत्यापन की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी ।

पुलिस टीम
उ0नि0 प्रदीप राठौर, प्रभारी चौकी बाजार थाना बहादराबाद हरिद्वार
उ0नि0 खेमेन्द्र गंगवार प्रभारी चौकी शान्तरशाह थाना बहादराबाद हरिद्वार
उ0नि0 जगमोहन सिंह थाना बहादराबाद हरिद्वार
उ0नि0 ललिता चुफाल थाना बहादराबाद हरिद्वार
अपर उप निरीक्षक सुनील तोमर, थाना बहादराबाद हरिद्वार
अपर उ0नि0 मनोज रमोला थाना बहादराबाद हरिद्वार
अपर उ0नि0 तरूण कुमार थाना बहादराबाद हरिद्वार
हे0का0 पवन अभियोजन कार्यालय हरिद्वार
हे0का0 मुकेश ए0एन0एच0यू0 हरिद्वार
कानि. मोहित आंकिक शाखा हरिद्वार
कानि0 जितेन्द्र रावत
कानि0 764 दिनेश चौहान, थाना बहादराबाद हरिद्वार
कानि0 596 अंकित कुमार, थाना बहादराबाद हरिद्वार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *