भोपाल : मध्यप्रदेश के नवनिर्वाचित विधायक आज सोमवार को विधायक दल का नेता चुनने के लिए बैठक करने वाले हैं। बीजेपी आज नए मुख्यमंत्री के नाम का करने वाली है। सीएम शिवराज सिंह चौहान के अलावा कई और नेताओं का नाम सीएम रेस में आगे हैं। हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर, OBC मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लक्ष्मण, राष्ट्रीय सचिव आशा लाकड़ा भोपाल पहुंचे हैं और आज वो बीजेपी विधायक दल की बैठक में शामिल होंगे। आज शाम पांच बजे तक सब सामने आ जाएगा कि कौन होगा मुख्यमंत्री चार बजे की बैठक की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, पार्टी जिसे जो जिम्मेदारी देगी वह वो करेगा।बैठक में भाजपा के कुछ वरिष्ठ नेताओं को भी बुलाया गया है, जो विधायक नहीं है।
बस कुछ ही घंटों में मध्य प्रदेश को मिलेगा नया सीएम
