मसूरी में तेज बारिश से मुख्य मार्ग बंद, मलवा बहकर सड़क पर आया, प्रशासन ने दो घंटे में मार्ग किया बहाल

मसूरी में देर रात हुई मूसलधार बारिश के चलते मसूरी-धनोल्टी रोड स्थित वुडस्टॉक स्कूल के पास भारी मात्रा में मलबा नाले से बहकर मुख्य सड़क पर आ गया। इस कारण मार्ग पूरी तरह बंद हो गया और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। मार्ग अवरुद्ध होने से स्थानीय लोगों व पर्यटकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन एवं लोक निर्माण विभाग की टीम जेसीबी मशीन के साथ मौके पर पहुंची और युद्धस्तर पर मलबा हटाने का कार्य शुरू किया। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सड़क को पुनः सुचारू कर दिया गया।

स्थानीय निवासियों ने बताया कि संबंधित ठेकेदार द्वारा नाले पर निर्माण कार्य के दौरान मलबा उसमें ही भर दिया गया था, जिससे तेज बारिश के समय पानी का बहाव अवरुद्ध हो गया और सारा मलबा सड़क पर बहकर आ गया। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि नालों में मलबा डालने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

प्रशासन ने मामले का संज्ञान लेते हुए नालों में मलबा डालने वाले व्यक्तियों की पहचान शुरू कर दी है और उनसे जवाब-तलबी की जा रही है। मसूरी के उपजिलाधिकारी द्वारा दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *