मामूली विवाद में जिगरी दोस्त को चाकू से गोदकर उतारा मौत के घाट

थाना बहादराबाद को सुशील कुमार निवासी ग्राम बहादराबाद द्वारा स्वयं के भतीजे सौरभ पुत्र राजाराम की उसके दोस्त रोहित के द्वारा चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल करने, जिसकी इलाज हेतु एम्स ऋषकेश ले जाने के दौरान मृत्यु होने संबंधी दी गई तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0- 401/2025 धारा 103(1), 331(8) बीएनएस पंजीकृत किया गया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए SSP हरिद्वार द्वारा घटना मे शामिल आरोपी की शीघ्र गिरफ़्तारी व मामले के खुलासे हेतु निर्देशित किया गया था।

जिस पर थाना बहादराबाद पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल से सभी भौतिक/वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्र कर संभावित स्थान पर दबिश देकर अभियुक्त रोहित को पथरी पावर हाउस के पास से दबोच कर हत्या मे इस्तेमाल किए गए चाकू बरामद करते हुए मुकदमें में धारा 238 BNS व 4/25 आर्म्स ऐक्ट की बढ़ोत्तरी की गई।

पूछताछ में अभियुक्त रोहित उपरोक्त द्वारा बताया गया कि दिनांक 12.10.2025 को शाम वह अपने दोस्त मृतक सौरभ के साथ अपनी मो0सा0 स्पलैण्डर में बैठकर महाडी स्थित देशी शराब के ठेके पर गए जहाँ शराब पीने के बाद दोनो मो0सा0 से वापस अम्बेडकरनगर मार्केट बहादराबाद आये, जहाँ पर उसके और मृतक सौरभ के बीच 1200/- रू0 के लेन देन को लेकर आपस मे गाली-गलौज व हाथापाई हो गई थी जिसमे मृतक सौरभ ने अभियुक्त रोहित को थप्पड मार दिया था। सौरभ से बदला लेने की नियत से वह अपने घर से चाकू लेकर सौरभ के घर गया और सौरभ पर चाकू से कई बार कर दिए , जिससे सौरभ लहूलुहान होकर बुरी तरह घायल हो गया, उपचार हेतु हायर सेंटर ले जाने के दौरान मृत्यु हो गई।

नाम व पता अभियुक्त
रोहित पुत्र मांगेराम निवासी ग्राम बहादराबाद थाना बहादराबाद जिला हरि0

पुलिस टीम :

  1. थानाध्यक्ष बहादराबाद अंकुर शर्मा
  2. व0उप0नि0 नितिन बिष्ट
  3. उप0नि0 अमित नौटियाल
  4. हेड का0 नरविन्द्र
  5. का0 मनमोहन
  6. का० मुकेश नेगी
  7. का० वीरेन्द्र चौहान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *