मौसम विभाग ने 3 घंटे का तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए उत्तरकाशी. रुद्रप्रयाग. चमोली. बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जनपदों में सुबह येलो अलर्ट जारी करते हुए कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने ओलावृष्टि होने के साथ आंधी तूफान 30 किलोमीटर से 40 किलोमीटर तक की रफ्तार से चलने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है मौसम विभाग का कहना है कि इसके अलावा जनपद में कहीं-कहीं गरजन के साथ बहुत हल्की से हल्की वर्षा तथा 2800 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात होने की संभावना जताई है मौसम विभाग का कहना है कि येलो अलर्ट के तहत ओलावृष्टि से वृक्षारोपण बागबानी और खड़ी फसलों को नुकसान पहुंच सकता है इसलिए लोगों को मौसम विभाग ने सलाह दी है कि मवेशी घायल हो सकते हैं तथा कहीं-कहीं बिजली गिरने से जान माल की हानि और ओलावृष्टि से खुले में नुकसान पहुंच सकता है।
इसके अलावा मौसम विभाग ने टिहरी, उधमसिंह नगर, नैनीताल, अल्मोड़ा, देहरादून के पर्वतीय क्षेत्र एवं चंपावत जनपदों में कहीं-कहीं गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरने और ओलावृष्टि होने की संभावना है साथ ही कहीं-कहीं गरजन के साथ बहुत हल्की से हल्की बरसा भी हो सकती है।