नगर निगम के चर्चित जमीन घोटाले की जांच करने मंगलवार को शासन द्वारा नामित जांच समिति के प्रभारी सचिव रणवीर सिंह चौहान हरिद्वार पहुंचे। यहां पहुंचकर उन्होंने खरीदी गई जमीन का स्थलीय निरीक्षण भी किया। डाम कोठी में अधिकारियों के बयान दर्ज किये। इस दौरान उन्होंने मीडिया से कहा कि जांच के बारे में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। जांच में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
जांच अधिकारी रणवीर सिंह चौहान ने सराय गांव स्थित विवादित भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया और पूरे प्रकरण से जुड़े अहम बिंदुओं की जांच की। सचिव चौहान ने नगर निगम अधिकारियों, राजस्व विभाग और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचकर जमीन की स्थिति, सीमांकन और पूर्व में किए गए सौदे की वास्तविकता को परखा। उन्होंने स्थानीय नागरिकों और आसपास के भू-स्वामियों से बातचीत कर उनके बयान दर्ज किए। मौके पर दस्तावेजी साक्ष्य भी एकत्र किए गए।