आज दिनांक 1 दिसंबर 2024 को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय विद्यालय अलीपुर में छात्रों के स्वास्थ जांच हेतु एक शिविर आयोजित किया गया । छात्रावास वार्डन प्रवीण कपिल ने बताया कि छात्रावास के बच्चों को त्वचा संबंधी समस्या हो रही थीं बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए हरिद्वार के जानेमाने डॉ0 यतींद्र नागयान को बच्चों की जांच हेतु निवेदन किया गया जो डॉक्टर साहब ने स्वीकार किया । इस अवसर पर डॉ0 नागयान ने बताया कि छात्रावास के बच्चों को दाद,खाज,खुजली एलर्जी की समस्या थीं । आज के स्वास्थ्य जांच शिविर में 45 बच्चों की त्वचा संबंधी जांच कर दवाई दी गई, बच्चों को साफ-सफाई हेतु भी जागरूक किया गया। जिससे वो भविष्य में इस तरह की समस्या से बचें रहें। वार्डन एवं छात्रावास स्टाफ द्वारा डॉ0 यतींद्र नागयान का आभार व्यक्त किया गया । इस अवसर पर छात्रों के साथ- साथ छात्रावास के स्टाफ से नितिन मल्होत्रा, संदीप कुमार, ईशा धीमान, निशा, विनोद कुमार, रामकुमार, हरिओम, शिवम्, मुकेश आदि उपस्थित रहें।
Related Posts
नीलेश्वर महादेव मंदिर दर्शन करने पहुंचे हनी सिंह और कुमार विश्वास
- Dr Arjun Nagyan
- December 21, 2024
- 0