खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि देगी प्रदेश सरकार

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार प्रकाशित हुई जिसमें उत्तराखंड सरकार को निशाना साधते हुई खबर साँझा हुई थी। जिसके बाद उत्तराखंड के सितारे खबर का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच के आदेश हुए और सीएम ने कहा कि पदक विजेता खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।  इसके अलावा सीएम ने कहा कि पदक विजेता खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। कश्मीर के गुलमर्ग में खेलो इंडिया व नेशनल विंटर गेम्स में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने अपनी जेब से किराया खर्च कर हिस्सा लिया था। प्रदर्शन कर खिलाड़ियों ने मेडल जीते, लेकिन इसके बावजूद उन्हें न कोई मदद मिली न ही किसी तरह की कोई सामान दिया गया।

खिलाड़ियों के मुताबिक गुलमर्ग में पहली ही रात कमरे को लेकर कुछ कड़वे अनुभवनों का सामना भी करना पड़ा। तीन मेडल जीतने वाले ऋषभ रावत बताते हैं कि खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग के लिए 12-12 हजार रुपये दिए गए थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *