पीएम मोदी बिहार में बोले- इंडी गठबंधन पर साधा निशाना,- चार जून को पाटलिपुत्र नया रिकॉर्ड बनेगा

पीएम डेढ़ बजे काराकाट में राष्ट्रीय लोकदल के प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा और तीन बजे बक्सर में भाजपा प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी के पक्ष में सभा करने वाले हैं। इन तीनों जगहों पर एनडीए ने पीएम की जनसभा के लिए सारी तैयारी पूरी हो गई है। पीएम मोदी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने नेतृत्व में एनडीए सरकार बिहार को पटरी पर ले आई है।

आने वाले पांच साल में हमें और भी विकास कार्य करने हैं। आने वाले पांच साल भारतीय रेल के आधुनिकीकरण के स्वर्णिम साल होने वाले हैं। कुछ लोगों को राम से घोर विरोध है। वह रामकृपाल नाम का भी विरोध करने वाले हैं जिसकी वजह से मैं आपसे आशीर्वाद मांगने आया हूं। कमल पर पड़ा वोट सीधे मोदी के खाते में जाएगा।  पीएम मोदी ने कहा कि इंडी गठबंधन वालों ने रातों-रात मुसलमानों को ओबीसी का एलान कर दिया है।  यह लोग पूरे देश में धर्म के आधार पर आरक्षण देना चाहते हैं। मैं एससी-एसटी और ओबीसी परिवार को गारंटी देता हूं कि जब तक मोदी जिंदा है, तब तक मैं एससी-एसटी और ओबीसी परिवार का हक छिनने नहीं दूंगा।पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी रामकृपाल यादव को वोट देने की अपील की। पीएम मोदी ने कहा कि भारत को ऐसा चाहिए जो इस दमदार देश का दम दुनिया के सामने दमखम के साथ रख सके। वहीं दूसरी ओर इंडी गठबंधन वाले हैं। इनकी योजना पांच साल में पांच पीएम देने की है। आप ही बताइए अगर पांच साल में पांच पीएम आएं तो इस देश का क्या होगा।मंच पर पहुंचते ही पीएम नरेंद्र मोदी ने जनता को प्रणाम किया। उन्होंने लोगों से वोट देने की अपील की। पीएम मोदी ने कहा कि आपका उत्साह देखकर लग रहा है कि आप सब लोग मनेर के लड्डू खाकर आए हो। मनेर का लड्डू मशहूर तो है लेकिन लग रहा है कि मनेर के लड्डू की ताकत बढ़ी है।उन्होंने कहा कि चार जून को पाटलिपुत्र नया रिकॉर्ड बनेगा। देश में भी रिकॉर्ड बनेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *