हरिद्वार। देर रात पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लगी। बद में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मारा गया बदमाश बालाजी ज्वैलर्स में हुई डकैती में शामिल बताया जा रहा है।
पुलिस कप्तान प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि रविवार की रात करीब साढ़े नौ बजे बहादराबाद पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान बिना नम्बर प्लेट की बाइक पर सवार दो लोगो को रोका तो उन्होने फायर झोंक दिया, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी फायर किया, जिसमें एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। घायल बदमाश को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस फरार बदमाश की तलाश में पुलिस टीमें लगातार लगी है।