कावड़ियों की सेवा में जुटा प्रेस क्लब बहादराबाद हरिद्वार, पिलाया ठंडा जल l
बहादराबाद एक ओर जहाँ सभी कावड़ियों में लग कर पुण्य अर्जित कर रहे हैं वहीं पत्रकार भी कावड़ियों की सेवा कर पुण्य अर्जित कर रहे हैं l
आज प्रेस क्लब बहादराबाद के पत्रकारों ने हाइवे पर कावड़ लेकर अपने गन्तव्य की ओर लोट रहे कावड़ियों को ठंडा जल अर्पित किया l
क्लब के अध्यक्ष सनत शर्मा ने कहा कि सावन में कावड़ियों की सेवा करना भगवान भोले नाथ की सेवा करने के सामान है, सावन के पवित्र माह में भगवान शिव की किसी भी रूप में भक्ति, पूजा, अभिषेक, व्रत करने से भगवान का आशीर्वाद भक्तों को मिलता है l कावड़ में माँ गंगा का पावन जल लेकर जा रहे कावडिए भी भगवान के समान पूजनीय हैं जिनकी सेवा से भक्त को भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त होता है l

इस अवसर पर सनत शर्मा, डॉ अर्जुन नागयांन, विवेक शर्मा, हितेश चौहान, हन्नी कथूरिया, आशीष शर्मा, राजकुमार, कुलदीप राय, महिपाल शर्मा, भारत भूषण चन्देला, सुखदेव सिंह आदि सम्मानित साथी शामिल रहे