धरोहर की रंगारंग शाम में पंजाबी सिंगर निक्क के गीतों से क्वांटम यूनिवर्सिटी झूम उठी। जहां कॉलेज स्टॉफ से लेकर छात्रों ने सिंगर की प्रस्तूति को जमकर सराहा।
क्वांटम यूनिवर्सिटी में तीन दिवसीय वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया था। जहां छह अप्रैल की शाम को पंजाबी सिंगर निक्क के मनमोहक प्रदर्शन के साथ रंगारंग कार्यक्रम हुए। उत्सव में गायन प्रतियोगिता और फैशन उत्सव भी देखने का मिला। जिसमें छात्र-छात्राओं ने फेशन के जलवे बिखेरे। उत्सव में करीब दो हजार छात्रों ने हिस्सा लिया था। उत्सव में पांच अप्रैल को एड मैड शो आकर्षण का केंद्र रहा। जहां सभी प्रतिभागियों ने अपने रचनात्मक कौशल का प्रदर्शन कर वाहवाही लूटी कार्यक्रम के दौरान वॉटर रॉकेट, डिजाइन चैलेंज, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताएं, बिजनेस क्विज और और सिंगिंग आदि कार्यक्रम शामिल रहे। एस्केप द ट्रैप प्रतियोगिता में मन्नत सिंह, रितिक गुप्ता और आशुतोष यादव की टीम जीती। आदर्श चौधरी कोड क्रैकर प्रतियोगिता के विजेता रहे। जबकि पंकज कुमार दास, कृष्णा प्रसाद साह और अन्य ने स्ट्रक्चरल डिजाइन श्रेणी में जीत हासिल की। सभी विजेताओं को कुलपति प्रो. विवेक कुमार ने सम्मानित किया। समारोह में चांसलर, अजय गोयल, वाइस चेयरमैन, शोभित गोयल, प्रोफेसर विवेक कुमार, अमित दीक्षित, डॉ. मनीष श्रीवास्तव, मनीष शर्मा आदि मौजूद रहे।