ड्रामा क्वीन के नाम से पहचानी जाने वाली अभिनेत्री राखी सावंत लगातार आज कल आदिल खान के साथ चर्चाओं में बनी हुई है, आदिल खान दुर्रानी संग अपनी सीक्रेट शादी को लेकर उनकी चर्चाए फिरसे तेज़ हो गयीं हैं। इस बात को राखी इंकार कर रही थीं कि उन्होंने आदिल के साथ इस्लाम के तौर तरीकों से शादी की है और उन्होंने इस्लाम भी अपनाया है, लेकिन अब जो सामने आया है सभी उससे चौक गए हैं दरअसल, आदिल इस निकाह को सबके सामने नहीं मान रहे हैं। अब आदिल ने भी अपनी शादी को ेलकर बात कही है कि राखी सावंत संग उन्होंने शादी की है। साथ ही आदिल ने ये भी कहा है कि परिवार को मनाने की कोशिश कर रहे हैं। इन सबके बीच अब इस्लाम अपनाने के बाद राखी सावंत हिजाब में देखी गयीं हैं ।
राखी ने पोस्ट की पिक्चर- राखी सावंत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नया वीडियो साझा किया ,जिसमें राखी हिजाब पहने नजर आ रही हैं। वीडियो की शुरुआत में राखी सावंत ऑरेंज रंग का हिजाब में हैं और वीडियो में वह आदिल के साथ मस्ती कर रही हैं। इससे पहले भी इंस्टाग्राम अकाउंट पर ही राखी ने अपने और आदिल की शादी का खुलासा मैरिज सर्टिफिकेट के साथ किया था। आदिल ने बताया है की हां मेरी और राखी की शादी हो गई है,और अभी हमारे परिवार नहीं माने हैं धीरे धीरे उन्हें मना रहे है,और मैंने देखा है कि राखी जहां होती है थोड़ी कंट्रोवर्सी तो होती ही है।