मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभा में जा रहे एसडीएम की कार पलटने से एसडीएम और उनके साथ मौजूद कर्मचारी घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बड़गांव जाते समय एसडीएम रामपुर मनिहारान मानवेंद्र सिंह की सरकारी गाड़ी गांव मुंंडीखेड़ी के पास एक कार से टकराने के बाद पलट गई। हादसे में एसडीएम और उनके कर्मचारी घायल हो गए। मौके पर जुटे ग्रामीणों ने किसी तरह घायलों को गाड़ी से बाहर निकला और सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया।
यह हादसा सहारनपुर-बड़गांव मार्ग पर रामपुर मनिहारान थाना क्षेत्र के गांव मुंडीखेड़ी के पास शुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे हुआ। जानकारी के अनुसार गांव से अचानक सड़क पर आई कार एसडीएम की सरकारी गाड़ी से टकरा गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार चालक की तलाश शुरू कर दी है। थाना पुलिस का कहना है कि जल्द ही कार चालक का पता कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।