आज रानीपुर नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा श्री नववर्ष प्रतिपदा उत्सव मनाया गया । जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में श्रीमान चिरंजीवी जी , विभाग प्रचारक, हरिद्वार विभाग का बौद्धिक प्राप्त हुआ तथा अध्यक्ष के रूप में श्रीमान रमेश चंद्र जैन प्रबंधक निदेशक, फार्मा सिंथ फॉर्मूलेशन लिमिटेड हरिद्वार रहे और श्रीमान वकील जी माननीय नगर संघचालक रानीपुर नगर, संजय जी जिला सह कार्यवाह, देवेश जी जिला प्रचार प्रमुख हरिद्वार, संजीव जी नगर कार्यवाह रानीपुर रहे। कार्यक्रम पश्चात बडी संख्या में स्वयंसेवको द्वारा नगर में पथ संचलन किया।
मुख्य वक्ता हरिद्वार विभाग प्रचारक चिरंजीवी जी ने अपने उद्बोधन में संघ के विभिन्न प्रकल्पों के बारे में बताया तथा संघ कैसे देश के विभिन्न आयामों में अपना कार्य करके देश सेवा कर रहा है तथा आज संघ के स्वयंसेवक विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करके देश सेवा कर रहे हैं

आज संघ अपने शताब्दी वर्ष में चल रहा है जिसमें हमें हिंदू समाज को संगठित करने का, पर्यावरण को संरक्षित एवं स्वदेशी की भावना बढ़ाने का , परिवार या कुटुंब प्रबोधन आदि बातों पर जोर देने को कहा आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से अतुल वशिष्ठ, पंकज चौहान ,प्रभु नारायण , कपिल जी, विकास जी,, उपेंद्र शर्मा ,मनमीत जी, मुकेश जी, तरुण शुक्ला जी, पंकज जी, केशव जी, प्रवीण जी अनिरुद्ध तिजारे जी, देवेंद्र जी अमित रंजन जी, रवि जी आदि उपस्थित रहे।