स्मैक/ नशीले इन्जेक्शन की तस्करी करने वाले आरोपी को बहादराबाद पुलिस ने धर दबोचा l

(हरिद्वार)

माननीय मुख्यमंत्री उतराखण्ड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 अभियान’’ के अन्तर्गत उनके मिशन को साकार करने हेतु SSP हरिद्वार द्वारा माद्क पदार्थों की तस्करी करने वाले आरोपियो विरूद्ध कडी कार्यवाही किये जाने हेतु आदेशित किया गया है।

उपरोक्त क्रम में थानाध्यक्ष बहादराबाद के नेतृत्व में पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए दिनांक 23.10.2025 को दौराने चैकिंग अलीपुर रोड बहादराबाद से आरोपी संजीत पुत्र रधुवीर निवासी- ग्राम फेरूपुर,थाना-पथरी,जिला-हरिद्वार के पास से 104 ग्राम अवैध स्मैक, इलैक्ट्रोनिक तराजू व 100 नशीले इन्जेक्शन RESTIGESIC (BUPRENORPHINE) वाणिज्य मात्रा 200MG/GM के साथ पकडा गया।

पूछताछ के दौरान आरोपी संजीत द्वारा कई बडे ड्रग्स पैडलरो के नामों का खुलासा किया है। प्रकाश में आये ड्रग्स पैडलरो की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।

गिरफ्तार आरोपी का नाम-पता
1- संजीत पुत्र रधुवीर निवासी- ग्राम धनपुरा थाना पथरी जिला हरिद्वार।

आपराधिक इतिहास
मु०अ०सं-664/2022 धारा-8/22 NDPS Act चालानी-कोतवाली ज्वालापुर।

बरामदा माल

  1. अवैध स्मैक 104 ग्राम
  2. इलैक्ट्रोनिक तराजू
  3. नशीले इन्जेक्शन 100 RESTIGESIC ( BUPRENORPHINE) मात्रा 200MG/GM
  4. मोटर साइकिल प्रेंशन प्रो

पुलिस टीम
01.अंकुर शर्मा – थानाध्यक्ष बहादराबाद
02.व०उ०नि० नितिन बिष्ट
03.उ०नि० अमित नौटियाल-चौकी प्रभारी कस्बा

  1. कानि० निपुल यादव
  2. कानि० वीरेन्द्र चौहान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *