किसानों की मांग को देखते हुए लिब्बरहेड़ी चीनी मिल ने पेराई सत्र को दो दिन के लिए और बढ़ा दिया है। अब चीनी मिल 29 मार्च को पेराई सत्र समाप्त कर देगी। यह पहलाh मौका होगा जब चीनी मिल मार्च में बंद हो रही है।
गन्ने की कमी से जूझ रही लिब्बरहेड़ी चीनी मिल ने पहले 24 मार्च को पेराई सत्र समाप्त करने की तैयारी की थी। इससे पहले जिले की लक्सर एवं इकबालपुर चीनी मिल बंद हो चुकी है। लिब्बरहेड़ी चीनी मिल में गन्ने की आवक में कुछ सुधार हुआ तो मिल प्रबंधन की ओर से 27 मार्च को पेराई सत्र समाप्त करने की घोषणा कर दी गई थी। इसी बीच क्षेत्र के किसानों ने चीनी मिल प्रबंधन से अनुरोध किया कि मिल को कुछ दिन और चलाया जाए। इसके बाद चीनी मिल प्रबंधन ने किसानों के अनुरोध पर पेराई सत्र को 29 मार्च तक बढ़ा दिया है। चीनी मिल के महाप्रबंधक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि अब चीनी मिल 29 मार्च को बंद होगी। ऐसे में किसानों को चाहिए कि वह दो दिन में गन्ने की पूरी आपूर्ति कर दें। इसके बाद चीनी मिल का पेराई सत्र बंद हो जाएगा।