इकबालपुर चीनी मिल ने पिछले साल के बकाया का भुगतान कर दिया है। साथ ही, किसानों को बड़ी राहत मिल गई है। मिल प्रबंधन की ओर से इस साल के भुगतान में भी तेजी लाने का आश्वासन गन्ना विभाग को दिया है।
इकबालपुर चीनी मिल पर पेराई सत्र शुरू होने के साथ ही पिछले पेराई सत्र का 10 करोड़ 50 लाख रुपये बकाया था। इसको लेकर मिल प्रबंधन ने जल्द भुगतान देने की बात कही थी। मिल प्रबंधन की ओर से कभी दो करोड़ तो कभी तीन करोड़ रुपये का भुगतान किया जा रहा था। बकाया भुगतान को लेकर गन्ना आयुक्त चंद्र सिंह धर्मशक्तू की ओर से भी निर्देश दिए गए थे कि जल्द से जल्द किसानों के गन्ने का भुगतान किया जाए।
गन्ना भुगतान नहीं होने की स्थिति में मिल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस पर चीनी मिल प्रबंधन की ओर से गन्ने के भुगतान में तेजी लाई गई। सहायक गन्ना आयुक्त शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि इकबालपुर चीनी मिल की ओर से पिछले साल का संपूर्ण भुगतान कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि नए साल के भुगतान में मिल प्रबंधन ने 12 दिसंबर तक का भुगतान किया है। इस भुगतान में भी तेजी लाने के निर्देश दिए गए है। जल्द ही यह भुगतान भी किसानों को मिल जाएगा।