कल दिनांक 14 मई 2023 को ग्राम शिवदासपुर उर्फ़ तेलीवाला में एक दिवसीय ऑल इंडिया ब्लड डोनर टीम के द्वारा स्वछिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसका शुभारम्भ कार्यक्रम संयोजक कुलदीप कुमार सैनी,रक्तवीर निखिलपाल,मदरट्रेसा ब्लडबैंक प्रबंधक डॉ नीलिमा सैनी जी ने भारत माता जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर किया गया। रक्तदान शिविर में ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और 55 यूनिट का योगदान किया।
जिसमे ग्राम के युवा साथी अनुज कुमार,अनुज धीमान,अनुज सैनी,सोनू कुमार,पंकज धीमान,अंकित धीमान,विपुल सैनी,जीसान अंसारी, डॉ साहब,राजा सैनी,कोकण सैनी,आशीष सैनी,विवेक सैनी,विशाल सैनी,मास्टर केहर सिंह सैनी जी,अरुण सैनी,आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत मे कार्यक्रम संयोजक कुलदीप कुमार सैनी जी ने अपने उद्बोधन में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि रक्तदान करना एक बहुत अच्छा कार्य है इससे उन लोगो की संकट के समय सहायता हो पाती है जिससे उनको जीवनदान मिल जाता है और एक यही ऐसा अवसर है जब आपकी रूह का रक्त दूसरे इंसानों के शरीर मे भी दौड़ाया जा सकता है।

अर्थात एक शरीर से अनेक शरीर मे जिंदा रहना। और वही दूसरी ओर समय समय पर रक्तदान करने से रक्तवीर का शरीर भी स्वस्थ रहता हैं।
ओर कार्यक्रम में आकषर्ण का केंद्र रहे 32 वी बार ब्लड डोनेट करने वाले रक्तवीर निखिलपाल जिनको कार्यक्रम संयोजक कुलदीप कुमार जी ने स्वामी विवेकानंद जी का चित्र सप्रेम भेंट किया और डॉ नीलिमा सैनी जी एवं उनकी समस्त टीम को भारत माता जी का चित्र सप्रेम भेंट कर कार्यक्रम का समापन किया।
भारत माता की जय।


